जहानाबाद, जनवरी 25 -- किंजर, एक संवाददाता। नंदवंशी चेतना मंच बऊंआ के बैनर तले नदहरी कोदहरी पंचायत के बऊंआ ग्राम में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर किंजर, कुर्था, अरवल, पालीगंज आदि प्रखंडों के नंदवंशी चेतना मंच से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जयंती समारोह में हिस्सा लिया एवं भारत रत्न के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर से जुड़े संस्मरणों को याद किया एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कई वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सादगी एवं ईमानदारी ही उनकी वास्तविक पहचान थी। उन्होंने कभी भी अपने हित की बात नहीं सोचा। बल्कि पूरे बिहार के तबके के लोगों के विकास के लिए कार्य किया, जिससे आज पूरे बिहार की जनता लाभान्वित हो रही है। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक...