संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में 17 बीघा जमीन किसान को ठेके पर देने की बात से गुस्साए हिस्ट्रीशीटर और दिल्ली पुलिस के भगोड़े सिपाही ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें हत्यारोपी बेटे की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव नूरपुर में 83 वर्षीय राममेहर सिंह अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता और पौत्र हिमांशु के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा प्रवीण अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में रहता है। दूसरे नंबर का बेटा विनोद उर्फ पप्पू अपने बहनोई के साथ नोएडा में ठेकेदारी करता था। करीब 25 साल पहले उसकी हत्या कर दी गई थी। सबसे छोटा बेटा अजीत थाना बाबूगढ़ का हिस्ट्रीशीटर बदमाश और दिल्ली प...