संवाददाता, सितम्बर 2 -- साथ जीने और मरने की कसम खाकर शादी रचाने वाली दो सहेलियों के रिश्ते की राहें जुदा हो गई। समाज, परिवार का इस कदर दबाव पड़ा कि दोनों ने घंटों चली पंचायत और समझौते के बाद अलग रहने का फैसला कर लिया। परिवार के लोगों को थाने बुलाया गया और दोनों को सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराओं का हवाला देकर समझा दिया गया। करहल क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवतियों ने 23 अगस्त को शादी कर ली थी। इस शादी की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो दोनों को एक दूसरे से मिलने से रोक दिया गया। मामला समाज के बीच चर्चा में आया तो परिवार के लोग और समाज के लोगों ने मिलकर दोनों ही लड़कियों को समझाया लेकिन वह एक दूसरे का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। यह भी पढ़ें- गुड न्यूज: सोलर पैनल पर अब रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क खत्म, होगी इतने की बचत मामला सोशल मीड...