हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ठंडी सड़क स्थित झंडा पार्क में रविवार को साथी संगठन के साप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में लोकपर्व उत्तरायणी की तैयारियों पर चर्चा हुई। हीरानगर स्थित उत्थान मंच की ओर से आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा में संगठन झांकी के माध्यम से नशा मुक्ति, वृक्षारोपण और स्वच्छता का संदेश देगा। कन्या माध्यमिक विद्यालय बमोरी की बालिकाओं को जोड़ने के लिए सुरेंद्र सिंह बिष्ट और महासचिव लक्ष्मण सिंह गौनिया की समिति गठित की गई। वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी महासचिव लक्ष्मण और वृक्षारोपण की जिम्मेदारी अध्यक्ष आनंद को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...