गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, हिटी। भारत सरकार के रबी सीजन से लागू किए जा रहे 'साथी पोर्टल के विरोध में गोरखपुर बीज-उर्वरक व्यापारी संघ आंदोलित है। संघ के आह्वान पर जनपद की उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन और बीज विक्रेताओं की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। दुकानें बंद कर विक्रेता मंगलवार की सुबह 10 बजे पंत पार्क में एकत्रित होंगे। उसके उपरांत वे शांतिपूर्ण मार्च निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वे साथी पोर्टल से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं पर एक सामूहिक ज्ञापन सौंपेंगे। दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया बढ़ी, अतिरिक्त बोझ संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि साथी पोर्टल के संचालन के लिए दस्तावेजीकरण अनिवार्य है। छोटे व्यापारियों के लिए अत्यधिक जटिल और समय लेने वाला है। इससे उनकी व्यावसायिक गतिविधियों की गति पर सीधा असर पड़ रहा है। आर्थिक बोझ भी ...