पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आधार कार्ड से वंचित जिले के बेसहारा एवं अनाथ बच्चों को एक महीने के भीतर पहचान की जाएगी। इसके बाद ऐसे बच्चों का आधार कार्ड बनाकर उसे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जिले के सभी अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए दो अंचालाधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। जिसमें जलालगढ़ के अंचलधिकारी सबिहुल हसन एवं श्रीनगर के अंचलाधिकारी निकिता कुमारी शामिल हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शुरू 'साथी कैंपेन के तहत सोमवार को अधिकारियों की पहली बैठक सिविल कोर्ट में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी के दिशा-निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार कर रहे थे। इस बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारियों समेत अन्य नामित सद...