गंगापार, जून 6 -- साथी लेखपाल के निलंबन पर मेजा के लेखपालों में भारी उबाल है। शुक्रवार को तहसील के लेखपाल भवन में पहुंचे मेजा के लेखपालों ने बांह पर काली पट्टी बांध बिना कारण बताओ मेजा के दो लेखपाल सूर्य प्रकाश व शिव कुमार को निलंबित किए जाने पर दुख जताते हुए एसडीएम मेजा को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंप निलंबन वापस करने की बात कही। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा मेजा के अध्यक्ष कुलदीप यादव की अगुवाई में हुए इस धरना में उपस्थित रहे राघवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि लेखपाल संवर्ग शासन व प्रशासन के आदेशों व निर्देशों का अक्षरस: पालन करता चला आ रहा है। तहसील क्षेत्र के 395 राजस्व गांवों में लेखपालों की संख्या 106 के सापेक्ष महज 21 है, जिन्हे तीन से अधिक 18 अतिरिक्त गांवों का काम दिया गया है। आईजीआरएस व विभिन्न पटलों से प्राप्त विविध प्रार्थना पत...