आजमगढ़, नवम्बर 2 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा शनिवार की शाम घर के भीतर साथियों के साथ तमंचा देखते समय फायर होने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद उसके साथी लेकर अस्पताल जा रहे थे। पड़ोसियो के विरोध पर गांव के बाहर रास्ते के किनारे शव छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की मामा की तहरीर पर दो लोगो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बरदह निवासी 20 वर्षीय अंकित गुप्ता मां और भाई के साथ मुंबई में रहता था। एक माह पूर्व घर आया था। अपने साथी हेमंत राय और आलोक प्रजापति के साथ लाइट लगाने का काम शुरू किया था। शनिवार की रात में तीनो अंकित गुप्ता के घर पहुंचे। इस दौरान तमंचा देख रहे थे। तमंचा देखते समय फायर हो गया, अंकित गुप्ता के सीने में गोली लगी वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुन कर आस-पास के लोग पहुंच कर विरोध ...