एटा, जनवरी 22 -- सात साल से लूट में फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने हरियाणा से पकड़ा। आरोपी हरियाणा में चोरी-छिपे फैक्ट्री में काम कर रहा था। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट करने के बाद से पकड़ में नहीं आ सका है। कोतवाली नगर के गांव भगीपुर निवासी बृजेश शर्मा उर्फ बीसी उर्फ दीवान सिंह पुत्र ब्रहमस्वरुप ने कोतवाली नगर क्षेत्र में 2018 में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। कोतवाली नगर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश की दबिश दे रही थी। फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ भी लगाई गई थी। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ गौतमबुद्धनगर ने सूचना पर हरियाणा के सोनीपत स्थित फैक्ट्री में दविश दी। एसटीएफ ने दबिश देते हुए आरोपी बृजेश शर्मा को पकड़ा। पूछताछ ...