बरेली, दिसम्बर 14 -- जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले शाकिर बेग की बेटी लाएवा की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मौलाना तौकीर रजा और उसका चचेरा दामाद मोहसिन समेत अन्य लोग सात साल से उनके पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। लाएवा का कहना है कि उनके पांच चाचा शारिक, तौफीक, शाहिद, साबिर व सादिक से षडयंत्र रचकर मौलाना तौकीर रजा, उनके दामाद मोहसिन रजा, इकराम बेग, इरफान बेग व विक्की ने जमीन की सौदेबाजी की। जानकारी होने पर उनके पिता ने बात की तो हत्या की धमकी देकर उन पर भी अपने हिस्से की जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाया। पांच दिसंबर को आरोपियों ने घर में घुसकर धमकाया और उनकी मां से अभद्रता की। सात दिसंबर को मोहसिन रजा व इरफान बेग ने उनके पिता को असलहा दिखाकर धमकाया और कहा कि जमीन में टांग अड़ा रहे, मारकर फेंक देंगे। करीब 20 दिन प...