मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- चकिया। सात साल पूर्व जिस महिला को मृत घोषित कर ससुराल वाले के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया था,उस महिला को पुलिस ने उसके मायके से शुक्रवार को जिंदा बरामद किया है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासवान भवानीपुर निवासी इंद्रासन भगत की पुत्री मंजू कुमारी की शादी 4 मार्च 2018 को चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद निवासी उपेंद्र भगत के साथ हुई थी। मंजू के पिता ने 9 नवंबर 2018 को मोतिहारी न्यायालय में एक कोर्ट परिवाद दायर किया था, जिसमें मंजू के पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज के लिए मंजू की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर देने का आरोप लगाया था। कोर्ट परिवाद के आधार पर चकिया थाना में कांड संख्या 294/18 दर्ज किया गया था। मंजू के पति ने बताया कि गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपी घर छोड़क...