रामपुर, अक्टूबर 6 -- रामपुर, संवाददाता। बिजली चोरी के आरोप में ग्रीन हाल पब्लिक स्कूल के संचालक साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी हुए। स्कूल संचालक ने न्यायालय में सात साल तक बिजली विभाग के खिलाफ केस लड़ा। इसके बाद न्यायालय की ओर से स्कूल संचालक के पक्ष में ही निर्णय सुनाया गया। अजीतपुर बिजली घर की टीम जेई संजीव चौरसिया के नेतृत्व में 30 मई 2018 को चेकिंग पर थी। जहां उसने ग्रीन हाल पब्लिक स्कूल पर छापा मारा था। आरोप है कि यहां पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिसके मामले में थाना सिविल लाइंस में 31 मई को स्कूल संचालक महेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वाद विवेचना और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। बिजली विभाग की ओर से जेई संजीव चौरसिया, संभल में तैनात एसडीओ अमित सैनी के बयान कराए गए। स्कूल संचालक महेंद्र कुमार वर्मा के अधिवक्ता ने कोर्...