हाजीपुर, मई 27 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र रासायनिक खाद के प्रयोग रहित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहद बिदुपुर के 550 हेक्टेयर भूमि में जैविक खेती करने के लक्ष्य को लेकर व्यापक अभियान जिला प्रसासन चला रहा है। अब जैविक खेती कॉरिडोर की निगरानी के लिए सात सदस्यीय कमेटा का निर्माण किया गया है। मालूम हो कि बिदुपुर के कंचनपुर में वर्ष-2017 में कॉरिडोर बनाकर 50 हेक्टेयर में समूह में जैविक खेती शुरू की गई थी। जो अब दस कॉरिडोर में लगभग पांच सौ हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है l बिदुपु, मझौली,सादुल्लाहपुर धोबौली,कथौलिया,चेचर, शीतलपुर,नवानगर,शीतलपुर कमालपुर,बजीतपुर सैदात दाऊद नगर और चकथकुरसी कूशियारी आदि पंचायतों का चयन किया है lचयनित प्रत्येक पंचायत में 125 किसानों का ग्रुप बनाकर खेती का बढ़ावा दिया जाएगा। डीएम य...