मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी और सरकारी आवास में रहते हुए आवास भत्ता लेने और बिजली का बिल का भुगतान नहीं करने को लेकर करीब 80 जीएनएम ने सदर अस्पताल प्रबंधक सहित डीएस पर आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग सीएस से की थी। इसको लेकर सीएस ने सदर अस्पताल के सात डॉक्टर की टीम की एक जांच कमेटी बना दी। बताते हैं कि जांच कमेटी ने लगाए गए सभी आरोपों की जांच की। जांच में पाया गया कि सीएस को दिए गए पत्र में 80 जीएनएम में अधिकांश ने हस्ताक्षर ही नहीं किया है। कुछ ने जांच टीम के सामने कहा कि उनको इसके संबंध में जानकारी ही नहीं है। रोस्टर ड्यूटी में जीएनएम नहीं, फिर भी आरोप पत्र में हस्ताक्षर जांच टीम ने डीएस के द्वारा इन आरोपों का दिया गया जबाव, रोस्टर ड्यूटी सहित अन्य आरोप की गहन जांच की। इस आरोप को जीएनएम ने ...