चंदौली, जुलाई 8 -- चंदौली। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए बीएसए सचिन कुमार के नेतृत्व में सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने सोमवार को सदर विकास खंड के 85 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सात सहायक अध्यापकों के साथ ही 10 शिक्षामित्र और एक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसपर बीएसए ने नाराजगी प्रकट करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन एवं मानदेय अवरुद्ध कर नोटिस जारी किया। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कम्प मचा रहा। प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ ही गरीब बच्चों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके तहत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बीएसए को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के अलावा बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म, मिड-डे...