गोरखपुर, जून 8 -- बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पिड़हनी गांव निवासी अंकित साहनी की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में 06 नामजद व 4/5 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल मे लगी है। तहरीर मे अंकित ने कहा है कि 05 जून की सुबह वह अपने मित्र विशाल साहनी के साथ अपनी दुकान पर जा रहा था। इस बीच गांव के नंदलाल हरिजन, शैलेष, राकेश, अमन, गोलू, आकाश व 4/5 अज्ञात व्यक्तियों ने रॉड, लाठी से हमला कर बुरी तरह मारापीटा, जिससे वह अचेत हो गया। बीच-बचाव कर रहे विशाल को भी मारपीटा। गांव व परिवार के लोग पहुंचे तो जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...