उन्नाव, जनवरी 10 -- बांगरमऊ। एसएसपी के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट भेज दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने शनिवार को विभिन्न अदालतों से जारी वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया। अभियान के तहत दरोगा अनिल कुमार, अनिल कुमार, न्यूटन कुमार, वीरेंद्र विक्रम व सुरेंद्र ने भारी फोर्स के साथ छापा मारा। छापे में पुलिस ने अजीज पुत्र हबीब निवासी ग्राम गोल्हुआपुर, रामजी पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अतरधनी, छोटा पंडित पुत्र दुलारे निवासी मोहल्ला महाब्रम्हनान व अमित कुमार पुत्र राम औतार निवासी मोहल्ला मुकरियाना कस्बा बांगरमऊ, मुन्नू उर्फ राजेन्द्र पुत्र घनश्याम यादव निवासी ग्राम मुझैया रामपाटी छ...