फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 701000 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई। इसके तहत स्कूल के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों, आंनबाड़ी केंद्र, स्लम, कॉलोनियों में घर-घर जाकर यह गोली खिलाई गई। बच्चों को दवा खिलाने से पूर्व उन्हें पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल के लाभ भी बताए गए। विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा बांगड़ ने बताया कि एल्बेंडाजोल 400 ग्राम टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है जो कई परजीवी कृमियों के संक्रमण का इलाज करने में मदद करती है। यह संक्रमण फैलाने वाले परजीवियों को मारकर और उनकी वृद्धि को अवरुद्ध करने का काम करती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1294 आंगनबाड़ी, 377 सरकारी स्कूलों, 1161 निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 19 वर्ष के बच्चों को एल...