फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- जनपद में करीब सात लाख लाभार्थियों को अभी तक आयुष्मान कार्ड हासिल नहीं हो सके हैं। वंचित लाभार्थियों को कार्ड मुहैया कराने के लिए जनपद का स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है तथा इसके लिए अवकाश के दिनों में भी सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग से आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंप लगाकर कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है। शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हासिल करने के लिए अभी स्वास्थ्य विभाग को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूचीबद्ध लाभार्थियों के अलावा 70 वर्...