मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सिटी ब्लॉक के खुटहा गांव में ग्राम पंचायत निधि से सात लाख रुपये खर्च कर बच्चों के लिए खेल मैदान नहीं बन पाया। शासन से दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत निधि से खेल मैदान बनवाए जाने का आदेश दिया गया था। शासन से निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद अभी तक खेल मैदान नहीं बन पाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी सिटी मुनेश कुमार ने मामले की जांच कराने का आदेश दिए है। शासन ने ग्राम पंचायतों में बच्चों को खेलकूद की सुविधा मुहैया कराने के लिए खेल मैदान बनवाने का आदेश दिया था। पंचायत राज विभाग से जारी आदेश में कहा गया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत निधि से लगभग सात लाख रुपये खर्च कर खेल मैदान बनवा दिया जाए। इससे बच्चों को खेलकूद की सुविधा जहां मिल जाएगी। वहीं बुजुर्ग एवं अन्य व्यक...