आजमगढ़, अगस्त 31 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात पवई लाडपुर गांव में छापा माकर हेरोइन बेच रही महिला तस्कर को पकड़ा। जबकि उसका बेटा मौके से फरार हो गया। महिला के पास से 153 पुड़िया में 7.65 ग्राम हेरोइन और बिक्री का 1.35 लाख रुपये नकदी पुलिस ने बरामद किया। बरामद हेराइन की बाजार में कीमत सात लाख रुपये बतायी जा रही है। सरायमीर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार और उप निरीक्षक उदय बहादुर यादव को मुखबिर से सूचना मिली की एक महिला अपने बेटा के साथ मिल कर अपने घर से पुड़िया बना कर हेरोइन बेच रही है। सूचना मिलन पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देख कर महिला का बेटा फरार हो गया। पुलिस ने प्रमिला यादव पत्नी श्रवण यादव निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर को उसके घर के पास से पकड़ लिया। महिला के पास से 153 पुड़िया में 7.65 ग्राम हेरोइन और...