दुमका, सितम्बर 17 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिदिन। शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में सात माह से पेय जलापूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुभाष चंद्र मंडल ने दुमका उपायुक्त से शिकायत कर अविलंब पेय जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है। बताया है कि विगत 7 माह पूर्व से यहां पर जलापूर्ति बंद है। प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय के सामने पानी टंकी अवस्थित रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है। पदाधिकारी द्वारा कभी फंड नहीं रहने की बात तो कभी मशीन खराब होने की बात कहते हुए विगत कई माह से लोगों को गुमराह की जा रही है। फोटो-16दुमका-210, कैप्सन- शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में बंद पड़ा पेयजलापूर्ति टंकी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...