बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्याओं से यहां के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में आधिकारिक तौर पर आरटीआई को एक जवाब में विद्युत कार्यपालक अभियंता सह लोक सूचना अधिकारी रंजन कुमार देव ने खुलासा करते हुए बताया है कि जनवरी 2025 से जुलाई 25 तक यानी सात माह में कुल 5 हजार 88 घंटों के दरम्यान औसतन 20 घंटे ही बिजली ट्रिपिंग हुई है। उन्होंने यह सूचना शोकहारा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता द्वारा 11 अगस्त 25 को आरटीआई के ज़रिए पूछे गए सवालों के जवाब में प्राप्त प्रतिवेदनों की प्रति उपलब्ध कराते हुए दी है। आवेदक गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जनवरी 25 से जुलाई 25 तक बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली ट्रिपिंग होने की प्रमाणिक सूचना मांगी थी। ...