बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- बाराबंकी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से वाहन चालकों की सुगमता के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइटें लगने के सात माह भी उजाला नहीं दे सकी हैं। इससे दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि एनएचएआई इसको लेकर मध्यांचल पॉवर कारपोरेशन बाराबंकी को इसके लिए दोषी बता रहा है। इधर पॉवर कारपोरेशन लाइट के कनेक्शन में विलंब के लिए एनएचएआई को कसूरवार मानता है। मालमू हो कि पिछले साल एनएचएआई ने लखनऊ से अयोध्या के बीच हाइवे के आबादी वाले भाग व ओवरब्रिजों पर लाइटें लगाने का टेंडर किया था। लखनऊ व अयोध्या के हिस्से में एनएच पर लगी लाइटें अप्रैल माह में ही प्रकाशवान हो गई। बाराबंकी के करीब 60 किमी हिस्से में लगी लाइटें बिजली कनेक्शन न हो पाने के कारण जल नहीं सकी। एस्टीमेट मिलने व बजट भेजने में लग ...