समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बेतिया जिला के बगहा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से बरामद किया। गुप्त सूचना पर दरोगा प्रीति कुमारी एवं लक्ष्मण सिंह ने बेतिया जिला के बगहा थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी मोहल्ला से बरामद किया। वहीं कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त भरत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में लड़की के परिजनों ने एक फरवरी को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसके बाद से मथुरापुर पुलिस तलाश में जुट हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...