खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सात निश्चय 3.0 के तहत विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने, क्रियान्वयन तथा नियमित अनुश्रवण को सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ शनिवार को एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। जिले की धरोहरों, पर्यटन स्थलों एवं उनके संरक्षण और विकास पर विशेष जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड विकास, नगर विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। शहर सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुण...