कटिहार, जनवरी 14 -- चन्दन कुमार कर्ण कटिहार, एक संवाददाता बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-3 (2025-2030) के तहत राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके प्रथम चरण में राज्य के 11 जिला अस्पताल और कटिहार जिले के फलका, 180 प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित एवं क्रियाशील किया जाएगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने सभी सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसूति शल्य कक्ष की उपलब्धता, आवश्यक उपकरण, संसाधन एवं आधारभूत संरचना की विस्तृत जानकारी निर्धारित चेकलिस्ट के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने...