भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार की सात निश्चय-3 योजना के अंतर्गत समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार के लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को रेशम भवन में उद्योग संवाद आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्थानीय उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और जिला प्रशासन के साथ मिलकर औद्योगिक विस्तार की रूपरेखा तैयार की। संवाद के दौरान एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि जिले में उत्पादित होने वाले सरसों तेल, आटा और बेसन जैसे उत्पादों को जिला स्तर पर ही सरकारी योजनाओं में खपत सुनिश्चित की जाए। वहीं स्कूल बैग बनाने वाले उद्यमियों ने मांग रखी कि विद्यालयों में बैग आपूर्ति का टेंडर राज्य स्तर के बजाय जिला स्तर पर होना चाहिए, ताकि स्थानीय इकाइयों को अवसर ...