छपरा, जनवरी 14 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के समग्र विकास और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार तथा उप विकास आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने मकर संक्रांति के अवसर पर मीडिया से संवाद किया। इस दौरान प्रशासन की प्राथमिकताओं, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत "सबका सम्मान-जीवन आसान" के मूल मंत्र को धरातल पर उतारना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शासन को जनता के और अधिक करीब लाने के उद्देश्य से अब सभी फील्ड अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक...