देवरिया, सितम्बर 16 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने घटना के 6 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है। मारपीट के मामले में सात नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर घटना के दिन ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। कोर्ट के आदेश को दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में सरगर्मी तेज हो गई है। 14 मार्च को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी इंद्रावती देवी का पुत्र रवि मुर्गा का मीट लेने चौराहे पर गया था। आरोप था कि गांव के भरत, आकाश, विशाल, विशाल, रवि शंकर, मनोहर एवं प्रदुमन समेत चार-पांच व्यक्ति नाम व पता अज्ञात ने एक राय व गोल बनाकर लड़के को घर लिये। शराब पीने का पैसा मांगने लगे, नहीं देने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। लड़का पैसा नहीं दिया तो उसक...