बिहारशरीफ, जून 6 -- नूरसराय के सात दिवसीय नवचंडी यज्ञ का छठादिन फोटो: नूरसराय पूजा-नूरसराय के महारानी स्थान में शुक्रवार को पूजा के खड़े श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार के महारानी स्थान में सात दिवसीय नवचंडी प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को छठे दिन विशेष पूजा के बाद मां का पट खोला गया। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जय माता दी... के जयघोष से नूरसराय भक्तिमय हो गया। पिंडी स्वरूप माता की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गयी। शनिवार को यज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी। इसके अलावा भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। आचार्य जयराम पांडेय ने कहा कि नवचंडी पूा में भगवान गणेश, शिव, नवग्रह व और नवदुर्गा की पूजा होती है। इससे जीवन में धन्य-धान्य की वृद्धि होती...