सीतापुर, जनवरी 23 -- बहादुरगंज, संवाददाता। रामपुर मथुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान कन्या भोज का आयोजन हुआ। बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां कालिका देवी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास राम जी वाजपेई ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को छोड़कर नए वस्त्र ग्रहण करता है उसी प्रकार आत्मा जर्जर शरीर को छोड़कर नए शरीर में प्रवेश करती है। प्रत्येक मनुष्य को फल की चिंता किए बगैर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। श्री व्यास ने कहां कि सफलता और असफलता के प्रति समान भाव रखकर कार्य करना ही अच्छा है। गीता में श्रीकृष्ण ने कर्म का जो महामंत्र दिया वह मानव समाज के लिए वरदान है। उन्होंन कहा कि इस कल...