सोनभद्र, अगस्त 24 -- घोरावल। नगर के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर आगामी 1 सितम्बर से सात दिवसीय होने वाले पूजन कार्यक्रम को लेकर श्रीमहाविघ्नेश्वर पूजा समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता रामलीला समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार किसानु ने किया। बजरंग दल के विभाग संयोजक व पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार की अगुवाई में होने वाले इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है। कस्बे के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर आगामी 1 सितम्बर से श्री गणेश, महालक्ष्मी, माँ सरस्वती की भव्य प्रतिमा आकर्षक सजावट के साथ स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। 6 सितंबर को भगवान गणेश, माता महालक्ष्मी व माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नगर में भव्य झांकी के साथ प्रतिमा भ्रमण करा कर प्रसाद वितरण के साथ सात किलोमीटर दूर ऐतिहासिक कड़िया के तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। इ...