फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अलग-अलग साइबर अपराध थानों की टीमों ने एक सप्ताह के दौरान साइबर ठगी के मामलों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15 लाख दो हजार 849 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने इन मामलों में अंकित मुकेश भाई, विनेश प्रतीक भाई, बिपिन कुमार, भावेश भाई लांगडिया, दिव्यराज मनहर भाई, जिलराज, मुबारक खान, आकाश धाकड़, अवधेश धाकड़, राहुल कुमार, निखिल, प्रियांशु चौधरी, सौरव कुमार, जीशान, अमित कुमार, मयंक दीक्षित, अंकुर पांडे, शिवनाथ यादव, मोहम्मद अफनान, अभिषेक कुमार, लवजीत, इरफान अख्तर, रजत मंडल, समीम, विजय कुमार, फुरकान हुसैन, मोसिम खान व अंकित नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 से 20 जून तक साइबर अपराध थानों की टीमों ने छह मुकदमों में 28 साइबर ठगी के आरोपि...