गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात अनुशासन को कड़ा करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन (IPS) के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह (15 से 21 दिसंबर) में कुल 13 हजार 941 चालान किए गए, जिनसे एक करोड़ 79 लाख 19 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। विशेष रूप से एनएच-48, द्वारका एक्सप्रेसवे और मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस की पैनी नजर है। यहां एनएचएआई कैमरों और आधुनिक ड्रोन तकनीक की मदद से लेन बदलने और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1637, बिना हेलमेट के 1761 और शराब पीकर वाहन चलाने के 261 चालान किए गए। वहीं, लेन उल्लंघन के लिए 424 चालान काटकर सख्त ...