मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नवरात्र शुरू होने में महज सात दिन बचे हैं। अगले 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू हो जाएगा। लेकिन, मंदिर और पंडालों से जुड़े रास्तों पर अब तक बुरा हाल है। खुले नाला के साथ ही जर्जर सड़क और जगह-जगह पर गड्ढ़ों से खतरनाक स्थिति है। कई जगहों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। पूजा और मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी पर निगम की तैयारी नहीं दिख रही है। साफ-सफाई से लेकर खुले नाले पर स्लैब रखने के साथ ही सड़कों पर गड्ढ़ों को भरने का काम जल्दी नहीं होने पर पूजा पंडाल या मेला घूमने वालों को दिक्कत होगी। अगर बारिश हुई तो कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी बढ़ जाएगी। बगलामुखी मंदिर : गेट के किनारे खुला नाला प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास करीब 25 फीट में नाले...