गंगापार, जून 16 -- बेलन मुख्य नहर बढ़वारी पुलिया पर आए दिन हो रही मौत और दुर्घटनाओं पर सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी। जानकारी पाकर पीडब्ल्यूडी के सम्बन्धित अधिकारियों में तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल द्वारा सूचना देकर एन एच 35 सी के अधिशाषी अभियन्ता को बुलाया गया। लेकिन अधिशाषी अभियन्ता के स्थान पर मौके पर पहुंचे एनएच 35 सी के सहायक अभियन्ता के ऊपर ग्रामीणों और सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने जमकर भड़ास निकाली और लापरवाही के लिए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तिरछी पुलिया को तत्काल ठीक कराने को कहा। जिससे तहसीलदार ने मामला शांत कराते हुए मौके का मुआयना कर पुलिया के दोनों ओर तत्काल दो-दो ब्रेकर, दोनों ओर बोर्ड तथा रेडियम कलर लगाने की बात कही। जिसे सहायक अभियन्ता ने सात दिन के अंदर कहे गये कार्यों को करवा...