किशनगंज, सितम्बर 3 -- पोठिया, निज संवाददाता आजादी के 70 साल बाद भी पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों के लोगों की आंखें पक्की सड़क के इंतजार में पथरा गयी है। पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत के पुरन्दरपुर सतगोप टोला से दलुआबड़ी, शेरशाहवादी टोला होता हुआ दलुआहाट तक जानेवाली तकरीबन दो किमी कच्ची सड़क पिछले सात दशकों से जस की तस स्थिति में है। नतीजतन, तीन पंचायतों की तकरीबन 25 हजार की आबादी प्रभावित है। जिसमें फाला,मिर्जापुर तथा डुबानोची पंचायत शामिल है। विशेषकर इन तीनों पंचायतों में चायपत्ती और अनानास की खेती करनेवाले कृषकों को इसका खमियाजा भुगतना पर रहा है। सप्ताह में शनिवार तथा बुधवार को लगनेवाली दलुआहाट तक के लिए अधिकांश व्यापारियों व किसानों का इसी सड़क से आवाजाही करना पड़ता है। यही कारण है की इन तीनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा पिछले 70 सालो...