रामपुर, जनवरी 24 -- डीएम के निर्देशानुसार तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान एवं थाना एएचटीयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास स्थित तंबाकू विक्रेताओं की सघन जांच की गई। जांच के दौरान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामलीला पब्लिक स्कूल, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर सहित अन्य विद्यालयों के आसपास तंबाकू विक्रेताओं को चेक किया गया। कोटपा अधिनियम के उल्लंघन, तंबाकू उत्पादों के प्रचार-प्रसार अथवा धारा 6(ए) का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल सात तंबाकू विक्रेताओं पर जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, पांच दुकानों से तंबाकू उत्पादों के सैंपल परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजे गए। इस जुर्माना अभियान क...