पटना, अगस्त 29 -- पथ निर्माण विभाग ने सात जिले की आठ सड़क और एक पुल परियोजना को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर 120 करोड़ खर्च होंगे। जिन जिलों में इन परियोजनाओं पर काम होना है, उनमें पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, भागलपुर, पूर्णिया और वैशाली शामिल हैं। इन योजनाओं में पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण, पथों का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण, नाला निर्माण, हार्ड सोल्डरिंग का कार्य होगा सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पश्चिम चंपारण में 1.40 करोड़ से नरकटिया बाजार में नाला निर्माण, 7.25 करोड़ से रक्सौल-आदापुर-छौरादानों-कैनाल पथ में हार्ड सोल्डरिंग का कार्य, 11.79 करोड़ से पकड़ीदयाल-सिरहा-मधुबन-मीनापुर पथ पर 2.60 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा। 5.51 करोड़ से दरभंगा के अललपट्टी से गंज भाया भैरवपट्टी तक पथ का चौड़ीकरण और मजबूती...