इंदौर, जून 10 -- इंदौर से हनीमून के नाम पर मेघालय ले जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम के बारे में एक के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जिस तरह उसने इस पूरे हत्याकांड की अपने लवर राज के साथ मिलकर साजिश रची और इसे अंजाम दिया, साफ पता चलता है कि दोनों कितने शातिर थे। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनम ने अपनी आंखो के सामने अपने पति की हत्या देखने के बाद उसने फोन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था जिससे लोगों को ये लगे कि राजा जिंदा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम रघुवंशी की आखों के सामने ही राजा की हत्या की गई और उसने अपनी आखों के सामने ही राजा को खाई में गिरते देखा। इसके बाद उसने राजा के फोन से पोस्ट किया, साथ जन्मों का साथ है। राजा की हत्या 23 मई को हुई थी। इसी दिन सोनम और राजा क...