अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चुनाव के लिए 80 लाख मतपत्र सात जनवरी को दिल्ली से अलीगढ़ लाए जाएंगे। जिला प्रशासन की 25 सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ सोमवार को दिल्ली रवाना हो गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार के अनुसार जिले में कुल 1,210 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। इस बार हजारों पदों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। ग्राम प्रधान के 1,210 पद पर, ग्राम पंचायत सदस्य के 15,000 पद पर, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1,500 पद पर और जिला पंचायत सदस्य के 47 पद पर चुनाव होने हैं। इस बार चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए पुनरीक्षण अभियान के बाद जिले की नई मतदाता तस्वीर साफ हो गई है। मतदाता सूची में 1.07 लाख नए मतदाता बढ़े हैं। अब जिले में कुल 18.88 लाख मतदाता हैं। अभिया...