मेरठ, अगस्त 30 -- 28 अगस्त तक महज 110 मिमी बारिश और सूखे जैसी स्थितियों से गुजर रहे मेरठ में शुक्रवार को मात्र सात घंटे की बारिश ने शहर को डुबोते हुए सारे आंकड़े उलट दिए। सुबह सात से दो बजे तक मेरठ में 160.2 मिमी बारिश हुई। अचानक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के हालात 28 जुलाई 2018 जैसे हो गए। 28 जुलाई को भी महज कुछ घंटों में 226.2 मिमी की बारिश से शहर डूब गया था। अगस्त में शुक्रवार को बारिश ने दस वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 18 अगस्त 2018 को सर्वाधिक 73.9 मिमी बारिश मात्र 24 घंटे में हुई थी, जबकि इससे ज्यादा शुक्रवार को कुछ ही घंटे में हो गई। इस दौरान जमकर बरसे बादलों ने मात्र सात घंटे में 28 दिनों से ज्यादा बारिश देते हुए सामान्य से 50 फीसदी पीछे चले आंकड़ों को सामान्य से 24 फीसदी अधिक पर लाकर खड़ा कर दिया। 29 अगस्त तक मेरठ में 270.2 मिम...