लोहरदगा, दिसम्बर 22 -- कुड़ू, प्रतिनिधि।लोहरदगा के एसपी सादिक अहमद रिजवी के निर्देश पर कुंडू थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 75 कुड़ू रांची रोड पर नवाटोली के नजदीक अवैध गोवंशीय पशु लोड एक पिकअप वाहन पकड़ा। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एसपी को पशु तस्करी की गुप्त सूचना मिली जिनके निर्देश पर नवाटोली के नजदीक पुलिस वाहन जांच कर रही थी। तभी उक्त पिकअप वाहन नंबर जेएच 05 सीजेड 0326 को रोककर तलाशी में पाया गया कि चार गाय और तीन छोटे बछड़े क्रूरतापूर्वक लोड कर तस्करी के लिए रांची की ओर ले जाए जा रहे थे। पूछताछ करने पर गाड़ी ड्राइवर कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर कुड़ू थाना ले आयी। उक्त पिकअप में सवार दोनों पशु तस्करों बिहार राज्य निवासी कमलेश कुमार और रामकिशन यादव को गिरफ्तार कर लिया। बरामद पशुओं की स्वास्थ्य जांच कुड़ू पशु...