हाथरस, अगस्त 25 -- हाथरस, संवाददाता। मस्जिद अलवर कात किला गेट पर मुस्लिम इंतजाम या कमेटी के सदर राहत अहमद कुरेशी एवं हाजी जमील अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि हर साल की तरह इस साल भी अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यो में पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर सात सितंबर रविवार को जुलूस ए मोहम्मदी शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होकर निकलेगा। इसके लिए 29 वीं बार रईस अहमद अब्बासी को सदर अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया। रईस अब्बासी ने बताया की जुलूस परंपरागत तरीके से सुबह दस बजे शुरू होकर दोपहर को तीन बजे समाप्त होगा। बैठक में मौलाना मुकीम राजा, हाफिज, नदीम हुसैन, बरकाती हाजी, जमील अहमद, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर राहत अहमद कुरैशी, साबिर हुसैन, मुस्ताक कुरैशी, आबाद कुरैशी, इरफान अहमद, कुरैशी, अशरफ राजा...