मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। जिले के सात केंद्रों पर मौलवी और फोकानिया की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। 2200 परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 25 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी जांच की गई। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सभी वीक्षकों को परीक्षा से पहले आई कार्ड जारी किया गया। परीक्षा देकर निकली छात्रा समा परवीन ने बताया कि परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल आये थे। सवाल लगभग आसान थे, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। परीक्षा को लेकर सुबह सात बज...