देवरिया, जून 14 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। आम तोड़ने एवं आपसी मारपीट को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग दो जगहों के रहने वाले सात लोगों का शांति भंग में चालान किया है। पहली घटना थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को मारपीट हो गई। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष से जनार्दन चौहान, रिकेश चौहान एवं दूसरे पक्ष से रोहित विश्वकर्मा को चालान कर दी। वहीं दूसरी मारपीट की घटना को लेकर हुए विवाद में सझवलिया गांव निवासी राजन कनौजिया, नीरज कुमार, सुधीर कुशवाहा, सचिन कुमार एवं कुंबल राजभर का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...