नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली। बीते सप्ताह शेयर बाजार में कमजोरी के बीच भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 3,63,412.18 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक प्रभावित हुई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 2,185.77 अंकों या 2.54 प्रतिशत की गिरावट आई। ऑनलाइन कारोबारी मंच एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पोनमुडी आर ने कहा, भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, जो अमेरिकी शुल्क की नई धमकियों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...