गया, दिसम्बर 26 -- डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों में आपदा जनित घटनाओं से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान की गयी। संबंधित अंचल अधिकारियों के माध्यम से सात आश्रित परिवारों को चार-चार लाख रुपये दिए गए हैं। यह सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से आपदा राहत मद से स्वीकृत की गयी है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और समय पर आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को अन्य आवश्यक सरकारी योजनाओं से भी आच्छादित किया जाए। ताकि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सहारा मिल सके। साथ ही लोगों से अपील की गयी कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सतर्क रहें और प्रशासन द्वार...