अयोध्या, अक्टूबर 6 -- भदरसा संवाददाता। महायोगिराज भरत की तपोभूमि भरतकुंड नंदीग्राम पर आयोजित होने वाला 27 वां भरतकुंड महोत्सव सात अक्टूबर को शुरू होगा। सात दिवसीय महोत्सव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया। इस वर्ष कला क्षेत्र में रानी नंदिनी,खेल में ऋषभ दूबे,स्वास्थ्य में डॉ आकांक्षा सिंह, संस्कृति में धर्मेन्द्र पाण्डेय,समाज सेवा में वाराणसी के अमन कबीर,साहित्य में विशंभर नाथ शुक्ल,लेखन में ज्ञान प्रकाश अवस्थी आकुल, उद्यम में चन्द्र प्रकाश तिवारी व नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रतिमा शुक्ला को नंदीग्राम रत्न सम्मान तथा संगीत के क्षेत्र में पंडित गौरी शंकर दास गवैया गुरु सम्मान गायक एमबी दास तथा गायिका अंशिका सिंह को दिया जाएगा। भरतकुंड स्थित श्री भरत इण्टर कॉलेज में आयोजित बैठक में ...